नयी पहल परिवार समिति ने बच्चो को स्कूल यूनिफार्म किए वितरित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।नयी पहल परिवार समिति ने बच्चो को आज छावनी परिषद कानपुर हैरिस गंज उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को ड्रेस वितरण कार्यक्रम हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि कैंट सी ई ओ पी डी स्टीफन रहे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे न सिर्फ हमारा देश का भी भविष्य होते हैं वो ही अगली पीढ़ी होते हैं lआज के बच्चे कल का युवा बनेंगे इसीलिए शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद करना ईश्वरीय कार्य है और हमें प्रत्येक स्थिति में अपने देश के बच्चों की मदद करनी चाहिए। प्रधानाध्यापक डॉक्टर नरेश चंद्ऱ शास्त्री ने सेवा कार्यों की प्रशंसा की,समिति के सस्थापक विमल शाह उपाध्यक्ष ने कहा कि मानव मात्र की सेवा करना बहुत बड़ी बात है इन बच्चों में से ही कल कोई योग्य डाक्टर बनेगा। कोई शिक्षक होगा, वैज्ञानिक, दार्शनिक, नेता, प्रशासनिक अधिकारी, कोई इंजीनियर होगा, कोई व्यापारी होगा और ये देश को आगे ले जाने वाले बच्चे हैं इसलिए हमें इन सब की हर संभव मदद करनी चाहिए। इस मौके पर डी के पांडेय,जितेन्द्र कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष विद्यालय शिक्षक निशात ,राकेश,शहयार आलम ,दीपिका,स्वाति,सुमन,सीमा,दीप माला,प्रियंका, अर्चना,नूरनवीना आदि मौजूद लोग रहे ।
|