एस एन इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता पाठशाला का हुआ आयोजन
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत यातायात माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार जनपद में यातायात माह के अंतर्गत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिससे कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके इसी कड़ी में आज जिला नोडल सड़क सुरक्षा इंतजार ख़ान के नेतृत्व में विद्यालय एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत में यातायात जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया जिसमें विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा दिलकश ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला नोडल सड़क सुरक्षा इंतजार ख़ान ने कहा कि एन सी आर बी की 2024 के जो आंकड़े आये हैं उसमें भारत में 5 लाख सड़क दुघर्टनाएं हुई हैं जिसमें 1 लाख 80 हजार लोगों ने सड़क दुघर्टना में अपनी जान गंवाई है, जिसमें 30 हजार ऐसे दो पहिया वाहन चालक जिन्होंने ने वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं किया इस कारण से जानें गईं एवं 16727 ऐसे चार पहिया वाहन चालकों जिन्होंने सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं किया इस कारण से जानें गईं इंतजार ख़ान ने कहा कि भारत में प्रति दिन 600 से अधिक लोग सड़क दुघर्टना में अपनी जान गवांते है एवं हर घंटे में 20 से 25 लोगों की जान गंवाते हैं एवं हर तीन मिनट में एक व्यक्ति की जान जाती है और हर मिनट में एक एक्सीडेंट होता है उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह ने भी छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर नहीं चलने वालों को सड़क दुघर्टना में घातक परिणाम होते हैं। छात्र छात्राओं से उनके अभिभावकों एवं अन्य परिजनों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर चलने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर यातायात नियमों से संबंधित छात्र छात्राओं से प्रश्नोत्तर पूंछें गए और सही जवाब देने पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन यासीन अहमद खां के द्वारा किया गया इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य साजिद खान, प्रवक्ता साहिद ख़ान, इफ्तिखार अहमद, तारिक मकबूल,चमन ख़ान, हनीफ खां सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।