जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति,पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न।
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मातृ मृत्यु दर, जननी सुरक्षा योजना में डिलीवरी एवं भुगतान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सब सेंटर पर डिलीवरी की स्थिति, आशा भुगतान, मंत्र ऐप प्रगति, एसएनसीयू/एनवीएसयू प्रोग्रेस रिर्पोट, एनआरसी पर एसएएम बच्चों की भर्ती, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जन्मजात दोष से ग्रसित बच्चों की सर्जरी, ई कवच आभा आईडी रिपोर्ट, परिवार नियोजन, प्रति सप्ताह दी जाने वाली आयरन, फोलिक एसिड सप्लिमेंट, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की क्रियाशीलता, ई-संजीवनी ओपीडी, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सरकारी अस्पतालों एवं सब सेन्टरों पर प्रसवों की संख्या के सम्बन्ध में जानकारी ली। संस्थागत प्रसवों की संख्या में बढोत्तरी करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की नियमित जांचे कराई जाये। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली और अवशेष भुगतान कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। परिवार नियोजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक नसबन्दी करवाने के निर्देश दियें। गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषित अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भिजवाना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 14 दिसम्बर को सभी पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों पिलाई जाये और कोई बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आशाओं के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि आशा का भुगतान समय से किया जाये अन्यथा की स्थिति विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।