मेजर जनरल ने सेल्फ-सर्टिफिकेशन एसांमेंट के लिए किया जीआईऐलका दौरा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड (जीआईएल) की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) में गुरुवार को मेजर जनरल जे जेम्स एडीजीक्यूए (वी/ईई) ने अपनी टीम के साथ सेल्फ-सर्टिफिकेशन एसांमेंट के सन्दर्भ में विजिट किया। इस दौरान उन्होंने जीआईएल के उत्पादों को सराहा।ओपीएफ में आगमन पर ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम.सी. बालासुब्रमणियम ने मेजर जनरल जे जेम्स एडीजीक्यूए (वी/ईई) का भावपूर्ण स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी कक्ष में उत्पादों को देखा। उसके बाद फ्लोट शाप, लैब अनुभाग तथा पी 6 उत्पादनशाला का अवलोकन किया। उनके साथ टीम में बिग्रेडियर आर भटनागर कन्ट्रोलर सीक्यूए (ईई) पूछे, ले. कर्नल श्रेयांस एस देशपांडे 2आईसी 201 काउंटर एक्सप्लोरर डिवाइस यूनिट, अवनीश वी परांठे पीएससीओ और थनासेलान सीई (क्यूए) सीक्यूए (ईई) पूणे सम्मिलित रहे।
जीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम.सी. बालासुब्रमणियम ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए टीम जीआईएल पूरी तरह से तैयार एवं कटिबद्ध है। इस दौरान ओपीएफ के मुख्य महाप्रबंधक बी.एल. मीना, महाप्रबंधक (पी एंड पी) विवेक गुप्ता, अपर महाप्रबंधक के के टोप्पो, वरिष्ठ प्रबंधक ओमेश सिन्हा व प्रियम् सिंह उपस्थित रहे।