गोली मारने वाला मुख्य
अभियुक्त तमंचा समेत गिरफ्तार
अछल्दा:थाना क्षेत्र के बैसोली गांव में 4 दिसंबर की रात खेत में समर्सिबल पंप से पानी मांगने को लेकर विवाद हुआ था।किसान 40 वर्षीय उदय प्रताप उर्फ बब्लू घर पर लेटा हुआ था।तभी पड़ोसी जितेंद्र उर्फ मोनू चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह को समर्सिबल से पानी न देने के बजह से गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी जो उसके बाएं हाथ कोहनी साइड में जा लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई में चल रहा है।
बैसोली गांव निवासी घायल के भाई विकास सिंह राठौर पुत्र अमर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था।थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि गोली कांड के मुख्य आरोपित जितेंद्र उर्फ मोनू चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह जो फरार चल रहा था उसे मंगलवार रात छछुंद रोड़ पर बैसोंली जाने वाली सड़क तिराहा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया निशानदेही पर प्रयुक्त 315
बोर तमंचा एक खोखा कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया।