सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पर मनाया गया मानवाधिकार दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस अछल्दा।औरैया। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी बैठक की गई । मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने कहा कि मानवाधिकार आयोग के गठन से निरंकुशता और गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगी है । कहा मानवाधिकारों की रक्षा के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मी हमेशा तत्पर रहते हैं।
शिवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना चाहिए ।यदि किसी व्यक्ति के अधिकारों पर अतिक्रमण होता है तो मानवाधिकार आयोग उसका संज्ञान लेकर कार्यवाही करने का अधिकार रखता है। डॉक्टर अमरदीप चौधरी आशिफ अब्बास सतेन्द्र कुमार संजीव कुमार राजेश यादव अमित कुमार रमा पोरवाल हरगोविंद रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।