ऑटो चालक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का लगाया आरोप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में ऑटो चालक शिव प्रताप सिंह उर्फ संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। गुस्साए परिजनों ने ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने हंगामे के बाद शव को मोर्चरी भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक संजय हरबंशमोहाल का निवासी था, लेकिन शुक्लागंज में किराए के घर में रह रहा था। परिजनों ने हरबंशमोहाल निवासी गोलू करिया, राजू, अखिलेश, भोलू, राजेश समेत अन्य लोगों पर शराब पिलाकर पिटाई करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। संजय को केपीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। हंगामे के बाद हरबंशमोहाल और फीलखाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।