पूज्य सिंधी पंचायत का 40वां निःशुल्क लगा नेत्र शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | श्री झूलेलाल शिव मंदिर (13) ब्लाक गोबिंदनगर कानपुर मे ओपीडी जाँच शिविर का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय कपूर तथा कनिका हॉस्पिटल के शरद वाजपेयी ने श्रीझूलेलाल जी की जोत प्रज्वलित करकेनेत्र शिविर का उद्घाटन किया 330 लोगों ने आंखों की जांच कराई जिसमें 156 मरीजों को मोतिया बिंदु के ऑपरेशन हेतु चिह्नित किया गया। संस्था के मुख्य कार्य कर्ता पूरन बजाज ने आए हुए मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया। संस्था के अध्यक्ष श्यामलाल मूल चंदानी ने आए हुए डाक्टरों को अंगवस्त्र पहनाकर वह मोमेंटो देकर सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप श्यामलाल मूलचंदानी (अध्यक्ष ) किशन तलरेजा इंदरजीत टोनी दिलीप मोटवानी ,सुरेश कटारिया, महेश मनचंदा,बंटी सिधवानी, संजू डाबरानी,नरेश फूलवानी, चंद्रभान मोहनानी,मुरारी लाल चुग, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया, गणेश बजाज,मनोज लालवानी, सुरेश धमीजा, दिनेश कटारिया, विनोद मूर्जनी, मोहन मुकेश,अमित कटारिया, पूरन बजाज, मनोज डब्बू, हरिराम गंगवानी, सुनील अलवानी, लक्ष्मण दास, संजय चुग आदि रहे |
|