साइबर हेल्प डेस्क के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के स्वरूप नगर थाने में साइबर अपराध पीड़ितों के लिए बड़ी पहल, साइबर हेल्प डेस्क कार्यालय का शुभारंभ.कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन अंतर्गत स्वरूप नगर थाना परिसर में साइबर संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से साइबर हेल्प डेस्क के नव-निर्मित कार्यालय का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।साइबर हेल्प डेस्क के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह,उप निरीक्षक सौरभ सिंह,उप निरीक्षक इंदुकांत पांडेय,उप निरीक्षक रवींद्र कुमार,उप निरीक्षक कुलदीप बैसला,अमित चौधरी,विनीत कुमार.साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से अब ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध और डिजिटल फ्रॉड से जुड़े मामलों में आमजन को त्वरित सहायता होने को बताया गया!
|