गरीब नवाज़ के दरबार से मोहब्बत-भाईचारे की खुशबू पूरे भारत में फैली
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | खानकाहों के खादिमों की जानिब से मोहब्बत भाईचारा को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के दरबार अजमेर शरीफ मे चादर रवाना की गयी।खानकाहे हुसैनी के खादिम इखलाक अहमद डेविड चिश्ती गरीब नवाज़ की चादर सर पर रखकर लाएं ख्वाजा के दीवानो ने इत्र लगाकर आँखों से लगाकर सरो पर रखा ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किए। क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती डा० मोहम्मद युनूस उवैशी ने दुआ की जिसमे मुल्क सूबे शहर की तरक्की-खुशहाली देने, हमारे सूबे मे शहर मे यकजहती सदभाव-एकता कायम रहने, बुराइयों से बचने, ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए हुए रास्तों पर चलने, गरीबों की मदद का जज़्बा अता करने, पड़ोसी का हक अदा करने, सभी मज़हबों की इज़्ज़त करने की दुआ की। दुआ के बाद खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है गरीब नवाज़ ने इंसानियत मोहब्बत का ऐसा संदेश दिया जिससें आज हम सब एक सूत्र मे बंधे है उनके दरबार से मोहब्बत-भाईचारे की खुशबू पूरे भारत को महक के साथ फैली। आज खानकाहों के खादिमों की चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी। कानपुर नगरी से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता हैचादर व दुआ मे क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती डा० मोहम्मद युनूस उवैशी, इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, अबुल हाशिम कशफी, सूफी मोहम्मद हारून निज़ामी, सैय्यद अबूज़र जैदी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, मोहम्मद ममनून नारवी, शौकत हयात, अब्दुल समद चिश्ती, मोहम्मद रिज़वान चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, हारुन रशीद चिश्ती, अलीमुद्दीन चिशती, मोहम्मद नईम चिश्ती, अफज़ाल अहमद मुख्य थे।
|