15 दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के कृषि महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारंभ–सह–अभिमुखीकरण कार्यक्रम का समापन सत्र कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सी. एल. मौर्या के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. नौशाद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संबोधन में डॉ. खान ने वि.वि.की समृद्ध परंपरा, शैक्षणिक सुदृढ़ता एवं दूरदर्शी दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर उन्मुख मार्गदर्शन प्रदान करते हुए समर्पण, निरंतर अध्ययन एवं नैतिक मूल्यों के महत्व पर बल दिया। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध अवसरों का पूर्ण उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।उनके प्रेरक उद्बोधन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच एवं उत्कृष्टता प्राप्त करने की भावना का संचार हुआ। इस अवसर पर प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. सर्वेश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शैक्षणिक अनुशासन, अध्ययन में निष्ठा तथा उत्तम स्वास्थ्य के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, समय प्रबंधन एवं स्वस्थ जीवनशैली विद्यार्थी जीवन और भविष्य के व्यावसायिक जीवन में सफलता के मूल स्तंभ हैं। साथ ही विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की सलाह दी। बीज एवं फार्म निदेशक डॉ. विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कृषि क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल, नवाचारी सोच एवं उद्यमशील दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे कृषि एवं ग्रामीण विकास की भावी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक सेवा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. के. एस. गुप्ता के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में, श्री ब्रजेश कुमार एवं उनकी टीम तथा आईएमए ब्लड सेंटर, कानपुर के चिकित्सकीय विशेषज्ञों के सहयोग से संपन्न हुआ। चिकित्सकीय दल द्वारा सभी आवश्यक चिकित्सकीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिविर का कुशलतापूर्वक संचालन एवं रक्त नमूनों का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में कुल 29 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्र किया गया, जो विश्वविद्यालय परिवार में सेवा, करुणा एवं सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाता है। आयोजकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं के इस महान कार्य की सराहना करते हुए मानवता एवं जीवन रक्षण में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।समापन सत्र अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ. उमा नाथ शुक्ला एवं डॉ. अनुराग कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने सत्र के सुचारु संचालन के साथ विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. रजत मिश्रा, डॉ. सोमेंद्र, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. सौरभ, डॉ. राजीव, डॉ.शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा नवल कुमार झा प्रमुख रूप से शामिल थे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा एवं उत्साह को और बढ़ाया। समग्र रूप से, दीक्षारंभ–सह–अभिमुखीकरण कार्यक्रम का समापन अत्यंत सकारात्मक वातावरण में हुआ, जिससे विद्यार्थी प्रेरित, जागरूक एवं उत्साहित होकर कृषि विश्व विद्यालय में अपनी शैक्षणिक यात्रा प्रारंभ करने के लिए तत्पर दिखाई दिए। समापन सत्र एवं रक्तदान शिविर ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।
|