कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में पशु चोरों का आतंक
U-रात के अंधेरे में तीन भैंसें चोरी, 3.50 लाख का नुकसान पुलिस गश्त पर उठे गंभीर सवाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट के पूर्वी जोन अंतर्गत महाराजपुर थाना क्षेत्र की सरसौल चौकी के नगरा ग्राम में बीती रात पशु चोरों ने बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
अज्ञात चोर रस्सा /जंजीर खोलकर किसान सुनील कुमार की तीन भैंसों को लेकर फरार हो गए। पीड़ित सुनील कुमार के अनुसार चोरी गई भैंसों की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपये है। घटना की जानकारी सुबह होने पर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लगातार बढ़ रही पशु चोरी की घटनाएँ ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, बावजूद इसके रात की पुलिस गश्त न के बराबर नजर आती है।ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और भारी आक्रोश व्याप्त है।पुलिस गश्त पर बड़ा सवाल.
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर रात में पुलिस गश्त कहां थी?लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस की रोकथाम क्यों नहीं?उक्त घटना की सूचना पीड़ित ने संबंधित थाना पुलिस को दी?ग्रामीणों ने प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने और पशु चोर गिरोह पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।