केडीए विशेष कार्याधिकारी के नेतृत्व में हुआ 124 भूखंड़ कियि निस्तारण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल और सचिव अभय पाण्डेय के आदेश पर विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी गुप्ता के चार महीनों के अथक ब्रयास से पिछलै लगभग दस सालों से लंबित पड़ी रामगंगा इन्क्लेव और महावीर नगर विस्तार पार्ट-2 योजना कुल 124 भूखंडो कै विवाद को निस्तारित कर प्राधिकरण परिसर के अटल सभागार में विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए, जिन आवंटियों के पास पूर्व में कॉर्नर के भूखंड थे, उन्हें पारदर्शी लॉटरी के माध्यम से कॉर्नर भूखंड ही आवंटित किए गए।
महावीर नगर विस्तार पार्ट-2: योजना के कुल 877 भूखंडों में से ब्लाक-ए में 52, ब्लाक-बी में 2 व ब्लाक-सी में 48 कुल 102 विवादित भूखंडों का निस्तारण करते हुए, सभी प्रभावितों को वैकल्पिक भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं। रामगंगा इन्क्लेव के 22 विवादित ईडब्लूएस भूखंडों की लॉटरी प्रक्रिया आज पूर्ण की गई। विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए, जिन आवंटियों के पास पूर्व में कॉर्नर के भूखंड थे, उन्हें पारदर्शी लॉटरी के माध्यम से कॉर्नर भूखंड ही आवंटित किए गए। इस अवसर पर अनुसचिव वलराग, लेखाकार अखिलेश मिश्रा, योजना लिपिक राम केशव, शोभित, अमित, रुचि, सुरेश आदि के सहयोग रहे।