इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने पुलिस उपयुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार को 1000 मास्क और जरूरतमंदों के लिए भेंट किए 2 कंबल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आज यातायात भवन में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों एवं क्रिटिकल कॉरिडोर टीम (CC टीम) के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, कानपुर नगर द्वारा पुलिस उपयुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार को 1000 मास्क और जरूरतमंदों के लिए 2 कंबल भेंट किए गए। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आर. के. सफर एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पांडे भी उपस्थित रहे। महोदय ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की सामाजिक पहल से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ता है और उनकी सेवा को और प्रभावी बनाया जा सकता है ।