सड़क सुरक्षा माह का विधायक ने किया शुभारंभ
U- यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिलाई गई शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कानपुर आरटीओ कार्यालय के सारथी भवन में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का निरंतर प्रयास के रही है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु आम जन मानस को जनजागरूकता के लिए संदेश दिया गया साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु सभी को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अंत में विधायक श्री मैथानी ने सड़क सुरक्षा वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में रविन्द्र मिह, पुलिस उपायुक्त (यातायात), आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव आरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार व परिवहन विभाग के समस्त यात्री /मालकर अधिकारी, आरआई आकांक्षा सिंह, आरआई संतोष कुमार के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, कानपुर, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण तथा बस ट्रक ऑटो एवं ई-रिक्शा के समस्त अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।