मोबाइल लूट गैंग के तीन शातिर दबोचे,ऑटो समेत माल बरामद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है। लगातार मोबाइल चोरी और छिनैती की वारदातों में शामिल तीन वांछित अपराधियों—नितेश, राज लोधी उर्फ गंधा, और दमन दिवाकर को पुलिस ने रामादेवी–नौबस्ता फ्लाईओवर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा।आरोपी ऑटो में बैठाकर सवारियों से मोबाइल छीनने और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों के खिलाफ 304(2), 303(2) व 317(2) बीएनएस के कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल और प्रयुक्त ऑटो UP78JT2239 बरामद किया। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह व टीम की सक्रिय भूमिका रही। इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खलबली मच गई है।
|