प्रवर्तन टीम के साथ सड़क पर उतरे उप परिवहन आयुक्त
U- राहवीर योजना के बारे में जन मानस को जागरूक किया
U-100 से ज्यादा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चालकों का हुआ चालान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जोन के उप परिवहन आयुक्त आर आर सोनी आरटीओ प्रवर्तन टीम के साथ माल रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाए वाहनो पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई साथ ही उन्हें सरकार द्वारा जारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। कई युवा बिना हेलमेट के वाहन चलते मिले उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी और उनका चालान किया।
सुबह 11 बजे उप परिवहन आयुक्त राम रतन सोनी आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ एआरटीओ कहकशा खातून, एआरटीओ मानवेंद्र प्रताप सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार के साथ माल रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप पहुंचे और चेकिंग अभियान शुरू किया। पेट्रोल लेने जो भी बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पहुंचा उनको पेट्रोल नहीं दिया गया। उप परिवहन आयुक्त आर आर सोनी ने बताया कि अधिकांश लोग हेलमेट पहन कर चल रहे है। लेकिन अभी भी कुछ लोग है जो जागरूकता के अभाव में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए चलने वाले वाहन चालकों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
- प्रवर्तन विभाग द्वारा चालानो का आंकड़ा
मंडल आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कानपुर नगर में ओवरलोड के 231 चालान व 95 पर बंद की कार्यवाही हुई तो वहीं बिना हेलमेट के 2384, बिना सीट बेल्ट के 741, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग में 284, ड्रिंक एंड ड्राइव के 46 व गलत दिशा में आने वाले 335 वाहनों पर कार्यवाही की गई।