साइबर अपराधों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आज थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्यालय, कानपुर नगर में पुलिस आयुक्त महोदय के दूरदर्शी विजन ‘साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम जागरूकता ही है’ के क्रम में साइबर अपराधों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम पुलिस आयुक्त कानपुर नगर श्री रघुबीर लाल के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत 08 महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम द्वारा एक अत्यंत प्रभावशाली एवं सराहनीय नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
|