सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 50 हेलमेट का किया गया वितरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कानपुर नगर जिलाधिकारी जेपी सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव पीआईयू कानपुर पुलिस अधीक्षक अखिल कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को बिठूर कानपुर हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन मुख्य अतिथि मोहम्मद जैद, विशेष अतिथि कपिल देव सिंह, विशिष्ट अतिथि आरटीओ राहुल श्रीवास्तव, एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह, एआरटीओ कहकशा खातून, वरुण शर्मा, एसएचओ शिवराजपुर, जनार्दन यादव एसएचओ अरोल ,राजकुमार वर्म टीम लीडर, ट्रैफिक अधिकारी की उपस्थित मे नेवादा टोल शिवराजपुर में किया गया। इस मौके पर जरूरत मंद दुपहिया वाहन चालकों को पचास हेलमेट वितरित किया गया साथ ही टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक सिन्हा, संदीप तोमर ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा माह की अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जायेगा जिसमें पूरे माह में दैनिक आधार पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, जिले के समस्त स्कूलों में स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, रैली, नुक्कड़ नाटक वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण ,टोल से गुजरने वाले वाहनों मे उच्च गुणवत्ता वाले रेडियम रिफलेक्टर टेप लगाने जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कानपुर के मैनेजर टेक मोहम्मद जैद ने वाहन चालकों को संदेश दिया जिनके घर से निकलने के बाद मां बाप बीबी बच्चे भाई-बहन, उनके घर वापस आने का इंतेजार करते है। वे अपनी जान की परवाह न करते हुए हुए बिना हेलमेट के निकलकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो दुर्घटना चिंता का विषय है लोग जानकर भी अनजान बन रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद जैद के द्वारा बिठूर कानपुर हाइवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम में डीएसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य निरंतर दुर्घटनाओं में कमी लाना है यातायात नियमों का पालन ईमानदारी से करे।जिससे हमारा उत्तर प्रदेश सड़क दुघर्टना मुक्त बन सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भास्कर सर, हरिकांत रोहित चौहान, पीयूष, यशवंत सहित हाइवे के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
|