फुटपाथ अतिक्रमण कर बनी 25 दुकानें पर गरजा बुलडोजर
U- जूता मार्केट को दो दिन का अल्टीमेटम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।जाजमऊ स्थित केडीए जूता मार्केट में बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर गरजा। जूता मार्केट में फुटपाथ पर बनी 25 दुकानों को नगर निगम ने हटाया। साथ ही, सड़क पर तख्त लगाए दुकानदारों को चेतावनी देकर हटा दिया। सीएम ग्रिड सड़क का काम जाजमऊ के वीआईपी मार्ग गल्ला गोदाम से लेकर लालबंगला चौराहे तक होना है, लेकिन यहां पर अतिक्रमण बरकरार है।
नगर निगम की टीम ने कई बार दुकानदारों को अल्टीमेटम देकर हटाने के लिए कहा था, लेकिन लोगों ने कब्जा हटाया नहीं। बुधवार को नगर निगम टीम के साथ पहुंचकर फुटपाथ का कब्जा हटाया गया, बाकि लोगों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। जोन-दो के जेई अंकित ने बताया कि अभी 25 दुकानों पर कार्रवाई की गई है। आगे पूरा मार्केट साफ कराया जाएगा।