मशाल जुलूस निकाल मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियो ने शिवबहादुर यादव वरिष्ठ कर्मचारी ज्ञान भारती एम०एस० इण्टर कालेज का वेतन अवरुद्ध करने के जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर सन्तोष कुमार राय के अधिनियम विरुद्ध कार्य के विरोध में पदाधिकारियो ने मशाल जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी एवं आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा ) को ज्ञापन प्रेषित किया । उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षणेप्तर संघ के संयोजक हरिश्चन्द्र दीक्षित ने दिए गए ज्ञापन के अनुसार बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षणेत्तर संघ के महामंत्री शिवबहादुर यादव का वेतन अवरूद्ध करने तथा उनका उत्त्पीड़न किन्ही लोगो से प्रेरित होकर किये जाने की निन्दा की है। संगठन ने उच्च अधिकारियो को शिकायती ज्ञापन प्रेषित कर जिला विद्यालय निरीक्षक को दण्डित करने की मांग की है । आगे बताया गया है कि संगठन की अनेक मांगो को लम्बित रखने सीनियर सिटीजन के अवशेषो की अनुमन्यता जारी न करने व अपमानित करने के रवैये की निन्दा करते हुए दण्डित करने की मांग की है । मशाल जुलूस में शिवबहादुर यादव, पंकज वर्मा, सुरेश चन्द्र, राम भवन गौतम ,इख्तियार अहमद,राजेंद्र कुरील,आर पी यादव,अनिल कुमार,अनिलसिंह,मुरलीधर त्रिपाठी,बाबूलाल,मनोज कुमार,पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि,अफजाल अहमद,गोविंद कुमार,सुरेश यादव,उमेश चंद,मनजीत सिंह चड्ढा,राजकुमार शुक्ला,नरेश, राहुल,सुरेश कुमारअखिलेश गुप्ता,इत्यादि लोग सम्मिलित थे ।
|