खेलों को बढ़ावा देने वाले प्रधानाचार्य एवं खेल प्रशिक्षको को मिला सम्मान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने एवं खेलों में बच्चों को निखारने में अपना भर्षक प्रयास करने वाले विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं खेल प्रशिक्षकों को खेलों के भीष्म पितामह एवं वरिष्ठअंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ सुरेंद्र सिंह रैयत ने बुके, शाल एवं ट्रैकसूट देकर सभी को सम्मानित किया, इससे पहले मुख्य अतिथि केके गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता त्रिवेदी जी को खेल प्रशिक्षक मोनिका सिंह जी ने पुष्प गुच्छ व मोमेंट देकर सम्मानित किया, सम्मान ग्रहण करने वालो में डॉ रेनू अवस्थी, नंदकिशोर मिश्रा, निशा तोमर, हरीश कनोत्रा, कौशलेंद्र सिंह, रक्षा चतुर्वेदी, सुरेश कपूर, जगतारन सिंह, ज्योति यादव, जमीर अहमद, अमरेश सिंह, अजीत सिंह, श्रीकांत यादव, अमर सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, अजीत चतुर्वेदी, ओंकार सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, भूपेंद्र सचान, मोनिका सिंह, विनय अवस्थी आदि को खेलों में उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो वा ट्रैकसूट लेकर सम्मानित किया गया।
|