त्रैमास आयोजित होने वाली बैठक में प्रथम बैठक का किया गया आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर। कानपुर नवीन सभागार सरसैया घाट, कानपुर नगर में श्रीमती नीलिमा कटियार मा0 विधायक कल्यानपुर/अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति, कानपुर नगर की अध्यक्षता में प्रत्येक त्रैमास आयोजित होने वाली बैठक में प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समस्त मा0 विधायकगण/मा0 ब्लाक प्रमुख/सदस्य, जिला पंचायत एवं अनुश्रवण समिति के मनोनीत सदस्य गणों मा0 विधायकगणों द्वारा नामित ग्राम प्रधान को प्रतिभाग किया जाना था। जिसमें श्रीमती स्वप्निल वरूण, मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत, श्री सुरेन्द्र मैथानी, मा0 विधायक, गोविन्द नगर, श्रीमती सरोज कुरील, मा0 विधायक, घाटमपुर, श्री राहुल बच्चा सोनकर, मा0 विधायक, बिल्हौर, श्री सुरेन्द्र अवस्थी, प्रतिनिधि मा0 विधायक, महाराजपुर, मा0 ब्लाक प्रमुख, कल्यानपुर, शिवराजपुर व चैबेपुर तथा मा0 सदस्य जिला पंचायतगणों तथा ग्राम्य विकास विभाग से सम्बन्धित समस्त अधिकारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता कर रही श्रीमती नीलिमा कटियार, मा0 विधायक कल्यानपुर की अनुमति से श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार बैठक प्रारम्भ की गयी तथा ग्राम्य विकास के कार्यों की समीक्षा हेतु बिन्दुवार प्रगति रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया गया।
श्री आलोक कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, कानपुर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत 26,098 परिवारों का सर्वे कार्य करा लिया गया है, उसकी पात्रता सूची फाइनल होने पर सभी मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश अध्यक्ष महोदया द्वारा दिये गये।
श्री विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा विकसित भारत जी0राम जी योजना जो आगामी वित्तीय वर्ष से लागू होगी उसके बारे में अवगत कराया गया, इसमें मुख्य रूप से अब प्रत्यके परिवार को वर्ष में 100 दिवस के स्थान पर 120 दिवस रोजगार दिया जायेगा। ग्राम पंचायतों में इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, के बारे में अवगत कराया गया। चालू वित्तीय वर्ष में 16936 परिवारों को रोजगार दिये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 17970 परिवारों को रोजगार दिया गया है, जो 106.11 प्रतिशत है। मनरेगा में मुख्य रूप से नून नदी के पुररूद्वार का कार्य जनपद स्तर पर कराया गया है, जिसमें 50020 मानव दिवस सृजित करते हुए रू0 122.55 लाख श्रमिकों को भुगतान किया गया है। इसी क्रम में अवगत कराया गया कि जनपद में 7,629 समूहों का गठन करते हुए 95,079 परिवारों को आच्छादित किया गया है, 6251 समूहों को रू0 1.56 करोड़ स्टार्टअप के रूप में, 6242 समूहों को रू0 9.86 करोड़ आर0एफ0, 5905 समूहों को रू0 68.69 करोड़ आर0एफ0 के रूप में समूहों के खाते में हस्तांतरित किया गया है। मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देश दिये गये कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत समूहों की महिलाओं को नये उत्पाद तैयार किये जाने हेतु विकास खण्ड स्तर पर कम्युनिटी हाल तैयार कराये जाने तथा उसमें उनको प्रशिक्षित किया जाए। समूह की जिन महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे है उनकी वीडियो क्लिप तैयार करते हुए समूह की अन्य महिलाओं को दिखाये जायें ताकि उनके कार्यों से प्रोत्साहित होते हुए अन्य महिलायें भी जागरूक हो सकें तथा अपने उत्पाद को बाजार में प्रस्तुत करते हुए लाभान्वित हो सके।
बैठक की अध्यक्षता कर रही श्रीमती नीलिमा कटियार, मा0 विधायक कल्यानपुर द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि मा0 विधायकगणों के प्रस्तावों पर एन0ओ0सी0 आदि तत्काल उपलब्ध करायी जाए तथा मा0 विधायक गणों के जो प्रस्ताव लम्बित है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कानपुर नगर को दिये गये।प्रधामंत्री सड़क योजना की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देशित किया गया कि निमार्णाधीन सभी मार्गों का दो दिवस में निरीक्षण करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से गढ्डा मुक्त कराना सुनिश्चित करें।जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन पानी की टंकी की टेस्टिंग में हो रहे पानी को दुरूपयोग को रोके जाने तथा ग्राम पंचायतों की जो सड़क पाइप लाइन डाले जाने पर तोड़ दी गयी है उन्हें रिस्टोर किये जाने की शिकायतें सभी मा0 सदस्य, जिला पंचायत द्वारा गयी जिसका तत्काल निदान कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम, ग्रामीण, कानपुर नगर को दिये गये। अन्त मा0 अध्यक्ष महोदया की अनुमति से श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मा0 जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गयी।
|