सीएसजेएमयू में जनवरी मीटअप 2026 का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के आत्मोदय हॉबी क्लब काउंसिल के अंतर्गत कोड विद्या क्लब (कोडिंग क्लब) एवं कानपुर एआई के संयुक्त तत्वावधान में जनवरी मीट-अप 2026 का आयोजन किया गया। यह मीट-अप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी, ओपन सोर्स एवं भविष्य की तकनीकी संभावनाओं पर केंद्रित रहा। जिसमें नवाचार पर जोर दिया गया।
वक्ताओं ने एआई, टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स, ओपन सोर्स योगदान और इंडस्ट्री में अवसरों पर अपने अनुभव साझा किए। विभिन्न सत्रों के माध्यम से यह निष्कर्ष सामने आया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के समय में हर क्षेत्र मे अपना योगदान दे रहा है। छात्रों को संदेश दिया केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि प्रैक्टिकल लर्निंग, प्रोजेक्ट्स और कम्युनिटी इन्वॉल्वमेंट पर विशेष ध्यान दें। टेक्निकल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सीएसजेएमयू, एलेनहाउस, पीएसआईटी एवं केआईटी के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीएसजेमयू के छात्रों ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए। जिसमें प्रथम पुरस्कार अनुनीत गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार ध्रुव शुक्ला, तृतीय पुरस्कार नितिन सिंह को मिला। डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अंशु यादव, UIET के निदेशक डॉ. आलोक कुमार, आत्मोदय हॉबी क्लब काउंसिल की कोऑर्डिनेटर डॉ. ममता तिवारी, तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मामोरिया अतिथि थे। आत्मोदय हॉबी क्लब काउंसिल के जनरल सेकेट्री दिव्यांश मिश्रा, कोडिंग क्लब (कोड विद्या ) के सेकेट्री जतिन गुप्ता, एआई के कोअर्डिनेटर हर्ष त्रिवेदी एवं समर्थ मिश्र व जुही द्विवेदी, पियूष शाहू एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी नव सृजन द्वारा किया गया।