कृषि प्रसार एवं केवीके गतिविधियों पर निदेशकों के मध्य हुई समीक्षा बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आईसीएआर (अटारी), जोन-तृतीय, कानपुर में कृषि प्रसार एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अटारी, कानपुर के निदेशक डा. राघवेंद्र सिंह, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा के निदेशक प्रसार डा. एन.के. बाजपेयी, प्रधान वैज्ञानिक डा. अजय कुमार सिंह सहित अटारी, कानपुर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक प्रसार डा. एन.के. बाजपेयी ने बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सात (07) कृषि विज्ञान केन्द्रों में भाकृअनुप की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही कृषि प्रसार, केवीके-आधारित कार्यक्रमों, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, प्रशिक्षण गतिविधियों तथा किसानों तक नवीन तकनीकों की प्रभावी पहुँच से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के कृषि विकास में केवीके की भूमिका, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता, तकनीकी प्रसार की वर्तमान स्थिति तथा केवीके के समक्ष विद्यमान चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।इस अवसर पर डा. राघवेंद्र सिंह, निदेशक, अटारी कानपुर ने केवीके के माध्यम से अनुसंधान एवं प्रसार के बीच बेहतर समन्वयकी आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि किसानों की आय वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तकनीकों का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। इसके उपरान्त सभी प्रतिभागियों द्वारा अटारी, कानपुर में संचालित प्राकृतिक खेती प्रक्षेत्र परीक्षण का भी अवलोकन किया गया।बैठक के अंत में अटारी, कानपुर एवं बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीच आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने, तथा केवीके-आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को अधिकतम लाभ पहुँचाने हेतु संयुक्त रूप से कार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई।
|