आरटीओ कार्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर, 160 लोगो की कराया स्वास्थ्य परीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 19वें दिन परिवहन कार्यालय के सारथी भवन गेट पर आरआई आकांक्षा सिंह द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वस्थ्य शिविर का शुभारम्भ आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव एवं एआरटीओ मान्वेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस शिविर में आवेदक व चालक समेत 160 लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।लम्बी दूरी चलने वाले चालक एवं आए हुए आवेदको ने परिवहन कार्यालय में लगे स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। नोबल हॉस्पिटल एवं लालालाजपत राय चिकित्सालय के आर्थोपैडिक डॉ रवि गर्ग व उनकी टीम द्वारा शिविर में उपस्थित लोगो की जांच की गई। जांच में मुख्य रूप से बीपी, शुगर व आंखो की जांच की गई ताकि चालको को उनके स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी मिल सके। इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने जांच कराने आए चालको को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उन्हें नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने की सलाह दी क्यों लम्बी दूरी तय करने वाले चालको पर बडी जिम्मेदारी होती है इस लिए उनका स्वस्थ्य रहना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने आएं हुए आवेदको को भी समय -समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। स्वास्थ्य शिविर में परिहवन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारीगण र्मौजूद रहे।
|