राज्यमंत्री जलशक्ति ने किया विकसित उत्तर प्रदेश, भारत की थीम पर आयोजित भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ |
-प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हमीरपुर l उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री, जलशक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जनपद हमीरपुर रामकेश निषाद द्वारा तथा विधायक सदर डॉ मनोज प्रजापति की उपस्थिति में जनपद के चौरा देवी प्रांगड़ में विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत की थीम पर आयोजित भव्य प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
प्रदर्शनी में चिकित्सा, पुलिस, सूचना, नेडा, उद्यान, बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास, कृषि, श्रम, क्रीड़ा, उद्योग, महिला कल्याण आदि द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाए गए।सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के अंग्रेजी शासन काल से अब तक विभिन्न नाम, प्रादेशिक विस्तार एवं संरचना तथा वर्तमान उतर प्रदेश की उपलब्धियों आदि को दर्शाया गया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया तथा दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं विश्वकर्मा योजना के तहत हुनरमंदों को टूल किट्स वितरित किए गए।गुजरात के बड़नगर के विद्यालय जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा ग्रहण की थी, में प्रेरणा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शंकरपुर, कुरारा हमीरपुर की छात्रा काव्या यादव को प्रधानमंत्री का पत्र नामक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री रामकेश निषाद द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए विभिन्न प्रस्तुतियां देखी गईं।
इस अवसर राज्यमंत्री ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी, इसलिए आज के दिन को हम सभी लोग उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व आज हमारा प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश के रूप में बहुत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।आज हम स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं गृहमंत्री भारत सरकार के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। विधायक सदर ने कहा कि आज प्रदेश में शांति एवं कानून का राज होने की वजह से दुनियां के दूरस्थ क्षेत्रों के उद्यमी यहां आकर निवेश कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनता जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी घनश्याम मीना द्वारा जनपद की विशेष उपलब्धियों चंद्रावल पुनरोद्धार, मिशन जलोदय, सीएम डैशबोर्ड, आइजीआरएस तथा जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि चंद्रावल नदी जनपद हमीरपुर में 60 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में प्रवाहित होती है जो जनपद महोबा के चांदों गांव से निकलकर जनपद की 22 ग्राम पंचायतों से होकर आगे बढ़ती है जिसका इंडस्ट्रीज एवं खनन पट्टाधारकों तथा जन सहयोग से विलुप्त हो रही चंद्रावल नदी का जीर्णोद्धार कराकर जनपद के कृषकों को सिंचाई सुविधा एवं पर्यावरण को बेहतर बनाने तथा भूजल स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया गया है इससे जनपद में 990 वर्ग किलोमीटर जल ग्रहण क्षेत्रफल का विकास हुआ है। मिशन जलोदय से यहां का जल स्तर बढ़ा है, जिसके कारण कई फसलों की पैदावार में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।उन्होंने जानकारी दी कि 692.68 करोड़ की धनराशि जनपद के 213125 किसानों को सम्मान निधि के रूप में उपलब्ध कराई गई है।325.74 करोड़ की लागत से हर घर जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति, 293.92 करोड़ की लागत से 24398 पीएम आवास पूर्ण कराए गए हैं तथा 302.76 करोड़ की लागत से जनपद हमीरपुर बाईपास निर्माण के अंतर्गत यमुना नदी सेतु एवं बेतवा नदी सेतु एवं रोहन नाला का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 400 से अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित किए जा रहे है जिससे हमारे बच्चे बेहतर शिक्षा ले पा रहे हैं।जनपद में 2000 करोड़ रुपए की लागत से एनटीपीसी ग्रीन प्रोजेक्ट में निवेश कर रहा है।गेल इंडिया द्वारा मोहदा बांध पर सोलर प्लांट बिछाया जाएगा।जिंदल और जेपी यहां सीमेंट फैक्टरी लगा रहे हैं।जनपद में 2 टीएचआर प्लांट सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा चंद्रावल पुनरोद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उद्यमी, जनसेवी, अधिकारी व कर्मचारी एवं सफाई कर्मी आदि प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए।साथ ही सीएम युवा योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र, 15 समूहों को 90 लाख के सीसीएल स्वीकृत पत्र, खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, बेसिक शिक्षा के उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।
इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा संत विलास शिवहरे, जिलाध्यक्ष भाजपा शकुंतला निषाद, नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, सीडीओ अरुण कुमार सिंह, रिमझिम इस्पात के मैनेजर मनोज गुप्ता, यूनिलीवर कंपनी के मैनेजर अभिषेक जैन, निवेशक संध्या चौधरी एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण व बड़ी संख्या में लोग, विद्यार्थी गण आदि मौजूद रहे।
|