कैंट और महराजपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ डे पर डीएम का औचक निरीक्षण, पात्र मतदाता न छूटने के निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए शनिवार 31 जनवरी को जनपद के सभी 3770 बूथों पर बूथ डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कैंट एवं महराजपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्री नागर जी विद्यालय इंटर कॉलेज, कृष्णा नगर में स्थित बूथ संख्या 87 से 90 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ और उपस्थित नागरिकों से संवाद किया। केंद्र पर सभी चार बीएलओ उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्राप्त सभी आवेदनों को सावधानीपूर्वक, पूर्ण और त्रुटिरहित भरा जाए। साथ ही अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को निर्देशित किया कि केंद्र पर फॉर्म-6 की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर और बीएलओ प्राप्त होने वाले प्रत्येक फॉर्म की नियमित समीक्षा करें और हर आवेदन की व्यक्तिगत निगरानी के साथ प्रक्रिया पूरी कराएं।
इसके बाद जिलाधिकारी ने महराजपुर विधानसभा क्षेत्र के सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स स्कूल में स्थित बूथ संख्या 34, 35 एवं 36 का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि कोई भी नया पात्र मतदाता छूटने न पाए और प्रत्येक फॉर्म का सत्यापन स्वयं करने के बाद ही उसे पोर्टल पर दर्ज किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम समय रहते अवश्य जांच लें। उन्होंने बताया कि जिन पात्र नागरिकों का नाम सूची में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर 6 फरवरी तक नए मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं।