लोकतंत्र के अनसुने प्रहरियों का डीएम ने किया सम्मान
*न्यूज़ पेपर वेंडर्स डे पर डीएम ने समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर सुबह-सुबह जब शहर अभी नींद में डूबा रहता है, तभी अख़बार लेकर घर-घर दस्तक देने वाले हॉकर्स अपना सफ़र शुरू कर चुके होते हैं। बरसों से यह परंपरा जारी है। शहर के कई ऐसे समाचार पत्र वितरक हैं जो पिछले 30 से 50 वर्षों से निरंतर यह सेवा दे रहे हैं। न्यूज़ पेपर वेंडर्स डे के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन्हीं निष्ठावान समाचार वितरकों को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मानित किया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अख़बार पहुँचाने वाले समाचार पत्र वितरक लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाले सच्चे प्रहरी हैं। हर सुबह घर-घर समाचार पहुँचाकर वे समाज को जागरूक और सूचित रखने का कार्य करते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी दशकों तक लगातार यह सेवा देना अपने आप में एक अद्वितीय उदाहरण है। जिला प्रशासन इनके योगदान को सम्मानित कर गर्व महसूस करता है।
लाटूश रोड निवासी राम लखन मिश्रा पिछले 50 वर्षों से समाचार पत्र वितरक के रूप में कार्यरत हैं। वे बताते हैं कि जीवन का सबसे बड़ा संतोष यही है कि हर सुबह लोगों के दरवाज़े पर ख़बरें पहुँचाकर दिन की शुरुआत कराते हैं। बरसात हो या कड़ाके की ठंड, उन्होंने कभी काम नहीं छोड़ा। यही सेवा उनकी पहचान बन चुकी है।
वहीं डिप्टीपुरवा निवासी रमेश गुप्ता पिछले 35 वर्षों से हॉकर की भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना है कि पहले मोहल्लों में लोग अख़बार का बेसब्री से इंतज़ार करते थे। देर होने पर आवाज़ लगाते थे। अब ऑनलाइन जमाना है, लेकिन हाथ में अख़बार पकड़ने का सुख और भरोसा आज भी सबसे अलग है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जयप्रकाश त्रिवेदी, राजकुमार पांडेय, पारसनाथ, सर्वेश तिवारी, रमेश गुप्ता, सचिन कुमार और वीरेंद्र मिश्रा सहित वरिष्ठ हॉकर्स को अंगवस्त्र और मिठाई भेंट कर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सम्मान पाकर हॉकर्स के चेहरे की मुस्कान और आँखों की चमक ने स्पष्ट कर दिया कि वर्षों की मेहनत और निष्ठा आखिरकार समाज ने स्वीकार की है।
*कानपुर में 1550 समाचार पत्र वितरक
वर्तमान समय में कानपुर नगर में 1550 से अधिक समाचार पत्र वितरक कार्यरत हैं। समाचार पत्र वितरक संजय मिश्रा के अनुसार अपने प्रारंभिक जीवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी अख़बार बाँटने का कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के सर्कुलेशन विभाग में काम किया था और समाचार पत्र वितरण से सीधे तौर पर जुड़े रहे। यह इस पेशे की गरिमा और महत्व को दर्शाता है।