महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आयोजित हुई जनसुनवाई एवं पोषण पंचायत कार्यक्रम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस, कानपुर नगर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई का उद्देश्य महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिलाओं की समस्याओं का समाधान तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय प्रदान करना था।
जनसुनवाई में महिलाओं से संबंधित कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य महिला-संबंधी मामलों की गंभीरता से सुनवाई की गई। प्रत्येक प्रकरण के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश माननीय सदस्या द्वारा प्रदान किए गए।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार के महिला उत्पीड़न या घरेलू हिंसा की स्थिति में तत्काल 112 नंबर पर कॉल करें तथा अपनी शिकायत पंजीकृत कर पुलिस सहायता प्राप्त करें। साथ ही महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 181 पर भी सहायता ली जा सकती है।
कार्यक्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) श्रीमती ऋतु प्रिया, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती कमर सुल्तान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत पोषण माह के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, शहर द्वितीय में पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती पूनम द्विवेदी ने की। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार से हुआ। इसके साथ रेसिपी प्रतियोगिता, स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता एवं एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किशोरियों एवं महिलाओं को आयरन की गोलियां वितरित की गईं तथा हीमोग्लोबिन जांच भी संपन्न हुई।
विशेष आकर्षण के रूप में सैम से सामान्य श्रेणी में आए बच्चों को सम्मानित किया गया, जिससे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं अभिभावकों को प्रेरणा मिली। विद्यारंभ संस्कार के तहत बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया तथा सैम बच्चों को पोषण किट दी गई।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह ने पोषण एवं स्वच्छता शपथ के साथ-साथ बालिकाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों को लेकर सामूहिक शपथ भी ली।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति सिन्हा ने ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर हाथ धोने की सही तकनीक का प्रदर्शन किया। वहीं, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम द्विवेदी ने श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रयोग को बढ़ावा देने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर उपनिदेशक महिला कल्याण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिन्हा, बाल विकास परियोजना अधिकारी आस्था द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिकाएं, किशोरी बालिकाएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।