जयंती पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को सपाइयों ने किया नमन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें याद किया गया।उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा की।जिलाध्यक्ष कलीम खान और पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने कहा कि डॉ. कलाम शिक्षा के प्रबल समर्थक थे और युवाओं में दुनिया बदलने की शक्ति पर विश्वास रखते थे।उनकी जयंती विश्व छात्र दिवस के रूप में भी मनाई जाती है, जो छात्रों को कड़ी मेहनत, समर्पण और सही दिशा में प्रयास करने की प्रेरणा देती है।वहीं मौजूद समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन एवं विधानसभा अध्यक्ष पी पी सिंह बघेल ने कहा कि ए पी जे अब्दुल कलाम सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे। उनका देश के लिए समर्पण किसी से छिपा नहीं हम समाजवादी उनके आदर्श भरे रास्ते पर चलकर देश को नई ऊर्जा दी और उनके प्रयास से ही जिले के फ़खिरपुर में किसानों को ट्यूबबेल फ्री विधुत सप्लाई हेतु 800 परिवारों को घरेलू बिजली, आटा चक्की पूरे गांव में ऊर्जा विधुत सप्लाई की सौगात मिली।बीजेपी सरकार नें इस यादगार सौर ऊर्जा प्लांट को सौतेला व्यवहार कर बंद पड़ा रखा, जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा विरोध की आवाज उठाई गई तब कहीं चालू हो सका।कार्यक्रम में जिला महासचिव राम सेवक राजपूत,पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने डॉ.कलाम के विचार साझा किए।इस दौरान यश कुमार दोहरे,रजनीकांत यादव,विजय द्विवेदी,शरद यादव, बजरंग सिंह चौहान,राजेश पाल,आरिफ जमा,शिब्बू तिवारी,आनंद बाबू यादव,गुफरान अहमद,राजपाल राजू,अनुज यादव,रोहित कुशवाहा,सुधीर कश्यप,नेम सिंह,मुकुट सिंह,मुकीम खान,अमन खान,टिंकू पाल,अशुतोष यादव,वीरेंद्र कटियार,जुनेद खान,पिन्टू यादव मसूद
समेत अन्य मौजूद रहे।