यूपीयूएमएस, सैफई द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई।स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के सामुदायिक चिकित्सा,ऑन्कोलॉजी एवं एंडोक्राइन सर्जरी विभागों के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), सैफई में एक आउटरीच जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय, विशेषकर महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पहचान एवं उपचार के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. नरेश पाल सिंह ने महिलाओं को स्तन कैंसर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “स्तन कैंसर के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक है कि महिलाएं इसके लक्षणों, कारणों और रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक हों तथा समय-समय पर चिकित्सकीय जांच अवश्य कराएं।"
कार्यक्रम में उपस्थित एंडोक्राइन विभाग के डॉ. गणेश भट्ट ने प्रतिभागियों को स्तन कैंसर के सामान्य लक्षणों जैसे स्तन या बगल में गांठ, आकार या माप में परिवर्तन, त्वचा में गड्ढे पड़ना तथा निप्पल से स्राव होने जैसी स्थितियों के बारे में बताया और ऐसी किसी भी असामान्यता पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी।
ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ. सिद्धार्थ ने कार्यक्रम में स्व-स्तन परीक्षण (Self Breast Examination – SBE) का प्रदर्शन किया और प्रतिभागियों को इसका सही तरीका सिखाया, और कहा की मासिक धर्म के एक सप्ताह उपरांत महीने में एक बार स्व-स्तन परीक्षण अवश्य करें,ताकि वे किसी भी असामान्य परिवर्तन को शीघ्र पहचान सकें। उन्होंने स्तन कैंसर की उपचार विधियों — सर्जरी, कीमोथेरेपी और विकिरण चिकित्सा — की प्रक्रिया एवं महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में सामुदायिक चिकित्सा विभाग की डॉ. सुगंधी शर्मा ने उपस्थित महिलाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उपयोगी जानकारी प्रदान की।
यह पहल यूपीयूएमएस, सैफई द्वारा समुदाय में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को सशक्त बनाने, स्तन कैंसर की रोकथाम और शीघ्र निदान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक एवं सराहनीय कदम रहा।