सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज।राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार एवं प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के कुशल निर्देशन के फल स्वरुप सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का सकुशल आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ कराकर हुआ।इन प्रतियोगिताओं में भाषण, निबंध, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कन्नौज जनपद के पीएसएम डिग्री कॉलेज, नेहरू डिग्री कॉलेज, अविका डिग्री कॉलेज, चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज एवं राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। निर्णायक मंडल में श्री अजय कुमार जिला समन्वयक समग्र शिक्षा कन्नौज, डॉ. के के झा प्रवक्ता भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज सिकंदरपुर कन्नौज एवं श्री मृदुल मिश्रा प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज समधन कन्नौज ने अपनी भूमिका निभाई। क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय की नंदनी दुबे, नेहरू महाविद्यालय के कृष्णा दुबे द्वितीय एवं शिव ओम शर्मा तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की छात्रा नंदिनी दुबे प्रथम स्थान एवं चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय कन्नौज की छात्रा काजल द्वितीय स्थान एवं पीएसएम डिग्री कॉलेज की छात्रा सुमिता तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता मे पीएसएमपीजी कॉलेज कन्नौज की छात्रा यशी शर्मा प्रथम स्थान एवं शिक्षा कुशवाहा द्वितीय स्थान पर रही एवं तृतीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की छात्रा अंजलि रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय की छात्रा नीतू प्रथम स्थान, राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की छात्रा नंदिनी दुबे द्वितीय स्थान एवं नेहरू पीजी कॉलेज छिबरामऊ की छात्रा पलक शर्मा तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागी एवं विजय विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम का आयोजन डॉ पी पी यादव एवं डॉ नेहा मिश्रा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।