सांसद/ विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 6 से 8 नवम्बर तक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिला युवा कल्याण एवं प्राविधिक अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से किया जाएगा। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में यह स्पर्धा 6 से 8 नवम्बर 2025 तक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज एवं रतन सिंह पालिका स्टेडियम, किदवई नगर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा में शासन द्वारा निर्धारित आठ खेल विधाएँ एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, कुश्ती एवं जूडो के अतिरिक्त खिलाड़ियों की उपलब्धता के आधार पर तीन अन्य खेल विधाओं शतरंज, रस्साकशी एवं खो-खो का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताएँ बालक एवं बालिका वर्ग में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में कराई जाएंगी। विधान सभा स्तर पर विजयी रहने वाले प्रतिभागी जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे।उन्होंने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में yuvasathi.com पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं।
|