अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | वीएसएस डी कालेज नवाबगंज में, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की, अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) का प्रारंभ हुआ,।31-अक्टूबर-2025 तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने, प्रतिभाग किया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ आई एम रोहतगी (प्रेसिडेंट उ प्र वेटेरेन क्रिकेट एसोसिएशन) एवं विशिष्ट अतिथि सी ए नीतू सिंह (सचिव प्रबंध समिति, वी एस एस डी कालेज) ने टास कराकर एवं बल्लेबाजी कर के किया ।मुख्य अतिथि ने अपने अनुभव छात्रों को बताया व शुभकामनाएं दी, विशिष्ट अतिथि सी ए नीतू सिंह ने, खेल के क्षेत्र में महाविद्यालय के योगदान तथा छात्रों को और सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया, दोनों अतिथियों ने पहले मैच के खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो विपिन चन्द्र कौशिक एवं उप प्राचार्या प्रो नीरू टन्डन ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। आयोजन सचिव डॉ विपेन्द्र सिंह परमार ने अतिथियों का परिचय एवं कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत कराया, कार्यक्रम संचालन डॉ हिमांशु तिवारी ने किया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो बिपिन चन्द्र कौशिक, उप प्राचार्या नीरू टन्डन, निदेशक डॉ अन्शु सिंह सेंगर,छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ अजीत सिंह, प्रो महेश चन्द्र झा, डॉ अनिल द्विवेदी, डॉ अमिताभ तिवारी, डॉ देवेश शुक्ला, डॉ शशी रानी पाल, प्रो नमन यादव, डॉ राहुल त्रिवेदी, डॉ राघवेन्द्र सिंह, डॉ पंकज सिंह चन्देल, डॉ प्रहलाद दिक्षित, डॉ आकांक्षा मिश्रा, डॉ पूजा दूबे, सभी विभागों के शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहेपरिणाम पहले मैच में क्राइस्ट चर्च कालेज ने बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांश शाहू के शानदार 98 एवं पृथ्वी के 62 रनों के दम पर 176रन बनाए।जवाब में जागरण कालेज अनुग्रह के 37 व देवांश के 32 रनों के सहायता से 92 रनों पर आर आउट हो गई। क्राइस्ट चर्च कालेज के प्रवीण 4 विकेट, तथा अखिलेश एवं प्रणव के 3-3 विकेट के घातक गेंदबाजी से विजेता बनी। दूसरे मैच में डी बी एस कालेज के 52 रनों के लक्ष्य को एक्सिस कालेज ने, 6.3 ओवर में ही हासिल कर जीत लिया।
|