चरण सुहावें गुरु चरण यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा थाना गोविन्द नगर अंतर्गत गुजरने वाली "चरण सुहावे" गुरु चरण यात्रा मार्ग (सीटीआई तिराहा, चाचा नेहरू स्कूल रोड, लेवर कॉलोनी, नटराज चौराहा, गोविन्द नगर बाजार, चावला चौराहा, नन्दलाल चौराहा व दीप तिराहा आदि) का पैदल गस्त कर स्थलीय निरीक्षण किया गया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित पुलिस कर्मियों को पर्याप्त पुलिस बल लगाकर सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा, प्रभारी निरीक्षक गोविन्द नगर व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
|