सीएसए में मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्राओं द्वारा मुख्य भवन से कंपनी बाग चौराहा होते हुए विष्णुपुरी तक यूनिटी फॉ रन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे से यूटिलिटी भवन में स्थित सभागार में उनके जीवन पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रकाश डाला गया एवं देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने हेतु सभी के द्वारा शपथ ग्रहण की गई। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि डॉक्टर सी एल मौर्य, अधिष्ठाता वानिकी डॉक्टर कौशल कुमार, अधिष्ठाता उद्यानकी डॉक्टर विवेक त्रिपाठी एवं विश्वविद्यालय के अर्थ नियंत्रक श्री संजय राय के साथ-साथ अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ सीमा सोनकर एवं समस्त छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षक उपस्थित रहे। सरदार पटेल जयंती एवं रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मनीष कुमार द्वारा आयोजित किया गया। डॉक्टर मनीष कुमार ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के द्वारा किए गए कार्यकलापों कि छात्रों को छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। तथा विश्वविद्यालय के अन्य सभी अधिकारियों द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया।
|