दो दिवसीय किसान मेला के रूप में होगा किसान महाकुंभ : डॉ आर के यादव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सीएसए के निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रांगण में दिनांक 5 से 6 नवंबर को दो दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान मेले में प्रदेश व देश की उच्च कोटि के बीज व नर्सरी , कृषि रक्षा , उर्वरक एवं पोषक तत्व , उन्नत कृषि यंत्र , पशु पोषण , गृह उद्योग आदि कृषि संबंधी सरकारी एवं अर्ध सरकारी विभागों व कंपनियों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्टॉल व शोध उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। तथा इस अवसर पर पशु प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। किसान मेले के दौरान प्रतिदिन कृषि गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें उच्च कोटि के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे तथा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। किसान मेले में देश व प्रदेश से बड़ी संख्या में किसान, अधिकारी, वैज्ञानिक, छात्र तथा ख्याति प्राप्त गणमान्य प्रतिभाग करेेंगे। डॉ यादव ने किसान भाइयों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में किसान मेले में प्रतिभा कर कृषि बीज एवं कृषि तकनीकी हस प्राप्त करें कृषि मेले का उद्घाटन 5 नवंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा किया जाएगा।
|