वैज्ञानिकों ने कृषकों संग किया एकता मार्च
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत की एकता, हमारे गर्व की पहचान है 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजेश राय ने बताया की कृषकों के लगान माफी के लिए सरदार साहब की मुहिम हमेशा यादगार रहेगी और इसी मुहिम के चलते उनको सरदार का उपनाम कृषक महिलाओं ने दिया। सरदार पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कृषक व कृषक महिलाओं के साथ एक एकता मार्च का आयोजन भी गांव में किया गया। ग्राम सहतावन पुरवा में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्राम वासियों ने वैज्ञानिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और मजबूत बनाने हेतु मार्च किया। कार्यक्रम में डॉ अरुण सिंह, डॉ शशिकांत, डॉ निमिषा अवस्थी, शुभम यादव छुन्ना लाल समेत 50 से अधिक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
|