गंगा टास्क फोर्स ने चलाया स्थिरता दिवस जागरूकता अभियान
*स्कूली छात्र छात्राओं को दिलाई गई गंगा स्वच्छता की शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने श्री हरिज्ञान पब्लिक स्कूल गरवाखेड़ा, कानपुर नगर मे स्कूल के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर स्थिरता दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अथिति दीपक पाल स्कूल के निदेशक उपस्थित रहे। गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के नायाब सूबेदार रोशन गुरुग ने स्कूल मे उपस्थित के छात्र - छात्राओ को संबोधित करते हुए बताया कि हमें पर्यावरण स्थिरता के बारे में जब तक बढ़ाने और इसे संबोधित करने के लिए कार्यों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करना है। जिसमें पर्यावरण संरक्षण आर्थिक जीवन शक्ति और सामाजिक समानता के स्तंभ शामिल हैं। नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना कचरा मुक्त वातावरण बनाना और लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और पौधे वितरित किए गए।
|