| 
                        पुलिस आयुक्त ने मिशन शक्ति केन्द्रों के अधिकारियों को प्रशिक्षण किया प्रदान  हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस आयुक्त  द्वारा “मिशन शक्ति 5.0” के संबंध में थानों पर स्थित मिशन शक्ति केन्द्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। पुलिस आयुक्त ने मिशन शक्ति के तहत जागरूकता, रोकथाम, सहायता एवं निवारण पर बल देते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, महिला हेल्प डेस्क प्रभारीगण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।   |