| 
                        साइबर अपराध से बचाव हेतु दिए गए सुरक्षा के टिप्स  हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा थाना गोविन्द नगर क्षेत्र स्थित डॉ वीरेंद्र स्वरुप पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कानून में किए गए नए प्रावधान नागरिकों की सुरक्षा, न्याय और सम्मान को और सशक्त बनाते हैं। साथ ही उन्होंने साइबर ठगी से बचाव के उपायों, हेल्पलाइन नंबरों एवं जागरूक रहने के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर एडीसीपी दक्षिण , साइबर टीम दक्षिण जोन एवं थाना गोविन्द नगर पुलिस टीम भी उपस्थित रहेसाइबर अपराध से बचाव हेतु सुरक्षा टिप्स ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें । अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें । ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें ।पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें । साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें । ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें ।साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें । |