पेंशन घर बैठे दे सकेंगे जीवित प्रमाण पत्र 
U- ईपीएफओ ऐप के माध्यम से पेंशनरों को दीप बड़ी राहत 
U-बैंक और कैफे के चक्कर लगाने से पेंशनरों को मिलेगा छुटकारा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अब पेंशनरों को राहत देते हुए उनको अब अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैफे या कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। बल्कि अब पेंशनर घर बैठे अपने एंड्रॉयड फोन से अपना जीवन प्रमाण पत्र बना कर सबमिट कर सकते हैं। अब उन्हें कार्यालय आने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। अभी तक पेंशनरों को अपनी बायोमेट्रिक करने के लिए ईपीएफओ कार्यालय आना पड़ता था या कैफे का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब एंड्रॉयड फोन से ही कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं। 
एडिशनल सेंट्रल फंड कमिश्नर उदय बक्शी ने बताया कि अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए बैंक या कैफे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब घर पर बैठे अपने एंड्रॉयड फोन से ही चेहरे की पहचान के जरिए जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं।  इसके लिए उनके पास ऐसा एंड्रॉयड फोन होना चाहिए जिसमें 5 एमपी का फ्रंट कैमरा हो इसके साथ ही पेंशन बैंक के डाकघर के साथ रजिस्टर्ड आधार नंबर भी जरूर साथ रखें। इसके लिए पेंशनर अपने मोबाइल फोन पर आधार फेस आर, जीवन प्रमान फेस गूगल प्ले स्टोर  से दोनों ऐप को डाउनलोड कर  ऐप खोलें। ऑपरेटर प्रमाणीकरण करें  या पेंशनर खुद भी उसे ऑपरेट कर सकते हैं। उसके बाद उसमें अपना विवरण भरें फिर फ्रंट कैमरा फोटो खींचे और सबमिट कर दें। जीवन प्रमाण पत्र आपके मोबाइल पर पीडीएफ लिंक के रूप में मिल जाएगा।