एसडीएम नरवल के नेतृत्व में चला सड़क सुरक्षा अभियान
U- 2 भारी वाहन सीज, 65 वाहनों पर 4.27 लाख रुपये का चालान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्राताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम नरवल के नेतृत्व में पुलिस और परिवहन विभाग की प्रवतर्न टीम द्वारा संयुक्त सड़क सुरक्षा अभियान’ चलाया गया। इस संयुक्त अभियान में 2 भारी वाहनो पर सीज की कार्यवाही व 65 वाहनो पर 4.27 लाख का जुर्माना लगाया गया।उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा, एसीपी अभिषेक पांडेय और एआरटीओ प्रवर्तन टीम जिसमें आरटीओ मानवेन्द्र प्राताप सिंह , पीटीओ दीपक सिंह ने थाना महाराजपुर, नरवल और चकेरी की पुलिस के साथ नरवल मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया। प्रवर्तन टीम ने बिना नंबर प्लेट या छिपी नंबर प्लेट वाले वाहन, ओवरलोडेड वाहन, टैक्स बकाया, बिना तिरपाल खनिज ढुलाई, प्रदूषण प्रमाणपत्र न होने, शराब पीकर वाहन चलाने और डीएल न दिखाने जैसे मामलों पर कार्यवाही की। अभियान में 02 भारी वाहन सीज किए गए और 65 वाहनों पर कुल 4.27 लाख रुपये के चालान किए गए। साथ ही टीम ने ब्रेथ एनालाइज़र से चालकों की जांच भी की। अभियान के दौरान एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी हर त्रुटि गंभीर परिणाम ला सकती है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वाेपरि है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा हिट-एंड-रन मामलों में कमी लाने, प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा उपलब्ध कराने और कोहरे-धुंध जैसी परिस्थितियों में दुर्घटनाओं के कमी लाने के लिए नियमित व प्रभावी प्रवर्तन के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमविरुद्ध वाहन संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।