कानपुर वॉक का नानाराव पार्क फूलबाग से ग्रीन पार्क तक
U-ऐसी सकारात्मक सोच विकसित करनी, जो लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दे:डीएम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नए स्वरूप में स्थापित करने और बेहतर कानपुर बनाने की दिशा में रविवार को पहला महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया। कानपुर सुपर 100 के तत्वावधान में आयोजित कानपुर वॉक का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, कानपुर सुपर 100 के संस्थापक डॉ. सुधांशु राय द्वारा किया गया।
नाना राव पार्क से प्रारंभ होकर ग्रीन पार्क तक आयोजित वॉक में जिलाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सहभागिता की। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहर की पहचान को नई दिशा देने हेतु यह एक सराहनीय पहल है, जिसमें शहर के विविध क्षेत्रों के स्थापित व्यक्तित्व एक मंच पर आए हैं। उन्होंने कहा हमें ऐसी सकारात्मक सोच विकसित करनी, जो लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दे। शहर को खुशहाल स्वरूप देने की सामूहिक जिम्मेदारी है। सुपर 100 के संस्थापक डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि इस समूह में 100 विशेषज्ञ शामिल हैं तथा हमारा लक्ष्य 2026 तक कानपुर के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर शहर को सौंपना है। आगामी समय में ‘कानपुर कॉन्क्लेव’ का आयोजन भी प्रस्तावित है। वॉक के संयोजक अनिल गुप्ता ने बताया कि यह वॉक कानपुर सुपर 100 के शुभारंभ का कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य आमजन में अपने शहर के प्रति सकारात्मक भावना को जागृत करना है। डॉ. उमेश पालीवाल ने कहा कि शहर को एक समाजोन्मुख सोच देना ही समूह का प्रथम लक्ष्य है।
कार्यक्रम का संचालन बिरजू एवं मुस्कुराए कानपुर की सचिव दीपिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर चैतन्य अरुण पुरी महाराज, रिटायर्ड आईपीएस रतन श्रीवास्तव, विमल झाझरिया, बलराम नरूला, डॉ. शरद बाजपेई, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, रिटायर्ड कर्नल जाहिद सिद्दीकी, रिटायर्ड मेजर योगेंद्र कटियार, डॉ. इंद्रमोहन रोहतगी,संपादक विशेष शुक्ला, अनिल गुप्ता, राजेश ग्रोवर, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, व्यापारी अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा, संजीव पाठक, डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. राज तिलक, पार्षद अरुण गर्ग, आर.के. सफाड़, डॉ. पंकजा पांडे, गुरुशरण सिंह, शिखा शुक्ला, पार्षद लक्ष्मी कोरी, संदीप कुशवाहा, बृजेश अवस्थी, राजेश गुप्ता, संजय मेहरोत्रा, मो. आरिफ, मार्टिन, अमित ओझा, मुकेश अग्रवाल, शाहिद कामरान, विवेक मिश्रा, अरुणेंद्र सोनी सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं कानपुर राइडर्स के सदस्य स्वयं नंदा उपस्थित रहे।