परीक्षा को लेकर पुलिस उपायुक्त ट्राफिक ने विभिन्न चौराहों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा करायी जाने वाली परीक्षा के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों—हैलेट, कार्डियोलॉजी, जरीब चौकी, अफीम कोठी, टाटमील, झकरकट्टी, घंटाघर एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन आदि का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं कानपुर नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ई-रिक्शा के सुगम संचालन हेतु प्रत्येक ई-रिक्शा में क्यूआर कोड एवं कलर कोडिंग अनिवार्य की गई है परंतु कुछ ई-रिक्शा बिना क्यूआर कोड एवं कलर कोडिंग के संचालित हो रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है इसलिए आज पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा ई-रिक्शा चालकों को क्यूआर कोड एवं कलर कोडिंग के अनुसार संचालित करने हेतु जागरूक किया गया एवं कठोरता से पालन कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
|