नजीराबाद थाना प्रभारी अलर्ट मोड में, प्रमुख चौराहों पर सघन गश्त
कानपुर | कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन अंतर्गत नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर अपनी सहयोगी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आए। थाना प्रभारी ने प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पैदल व वाहन से गश्त कर हालात का जायजा लिया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई, वहीं पुलिस टीम ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी राजकेसर ने स्पष्ट किया कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है और लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
|