जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने रचा इतिहास
राज्य स्तरीय फिजियोलॉजी सम्मेलन - 2026 का होगा आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के फिजियोलॉजी विभाग नेे राज्य स्तर पर अपना पहला फिजियोलॉजी सम्मेलन मार्च 2026 में आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन को उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा परिषद (यूपीएसएमसी) से 9 क्रेडिट आवर्स प्राप्त हुए हैं। यह जीएसवीएम के फिजियोलॉजी विभाग की पहली और राज्य स्तर की एक महत्वपूर्ण फिजियोलॉजी की कॉन्फ्रेंस है। यह आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. संजय काला के मार्गदर्शन एवं फिजियोलॉजी विभाग की नोडल इंचार्ज डॉ. डॉली रस्तोगी तथा अन्यसंकाय सदस्यों के सफल प्रयासों से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
डॉ डॉली रस्तोगी ने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्य आकर्षण एवं नवाचार रहेगा जिसमें अनूठी फ्लैश टॉक प्रतियोगिता इस सम्मेलन में स्नातक स्तर के छात्रों के लिए एक मिनट की “फ्लैश टॉक” प्रतियोगिता का आयोजन एक नवाचारी कदम है। इसमें छात्र चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अपने अभिनव विचार प्रस्तुत करेंगे। ऐसा कार्यक्रम पहली बार किसी राज्य स्सरीय या राष्ट्रीय फिजियोलॉजी सम्मेलन में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही विशेषज्ञता परक चार वर्कशॉप शोध एवं शैक्षणिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन में चार विशेष वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है, जिनकी रूपरेखा सोद्देश्स तैयार की गई है। लाइव रिसर्च प्रोजेक्ट सम्मेलन के दौरान एक लाइव रिसर्च भी आयोजित की जाएगी, जिसका नैतिक स्वीकृति (एधिकल क्लीयरेंस) प्राप्त की जा चुकी है। इस शोध के माध्यम से वर्कशॉप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सीखने की प्रक्रिया (लर्निंग आउटकम) का आकलन किया जाएगा, ताकि भविष्य में वर्कशॉप्स को और अधिक
- आयोजन समिति के सदस्य
फिजियोलॉजी सम्मेलन की आयोजन समिति में संरक्षकः प्रोफेसर (डॉ.) संजय काला, प्रधानाचार्य एवं अधिष्ठाता, सह-संरक्षकः प्रोफेसर (डॉ.) रिचा गिरी, वाइस प्रिंसिपल, आयोजन अध्यक्षः प्रोफेसर (डॉ.) डॉली रस्तोगी, आयोजन सह अचक्षः डॉ. मुनीश रस्तोगी, आयोजन सचिवः प्रोफेसर (डॉ.) आतोष कुमार, संयुक्त आयोजन सचिवः डॉ. जय वर्धन सिंह एवं डॉ. प्रीति कनौजिया, सम्मेलन में देश-विदेश के सद्यातिप्राप्त विशेषज्ञ वक्ता के रूप में शामिल होंगे, जो इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएंगे।