भविष्य निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का हुआ आयोजन
U- पेंशनरों के घर जाकर ऐप के माध्यम से जीवन प्रमाण करना सिखाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भविष्य निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी 15 जिलों में किया गया। इस क्रार्यक्रम के माध्यम से कानपुर के प्रवर्तन अधिकारी अलोक दीक्षित व टीम ने पी. एफ. सदस्यों की समस्याओं को सुना गया और यथासंभव तत्काल समाधान करवाया। साथ ही अधिकरियों व टीम सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना पंजीकरण और डीएलसी अद्यतनीकरण पर विशेष ज़ोर दिया गया।
ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त शाहिद इकबाल ने बताया कि यह आयोजन हर माह की 27 (अवकाश की स्थिति में अगला कार्यदिवस) को सभी जिलों में किया जाता है। उन्होंने सभी पी. एफ. सदस्यों व हितधारकों से अपील की है कि इन शिविरों में सम्मिलित हो कर योजना का लाभ उठाएं। साथ ही एक दिन पूर्व में सभी टीमों द्वारा पेंशनरों के घर जाकर स्वयं ऐप के माध्यम से परिवारजनों को जीवन प्रमाण करना भी सिखाया गया। इससे हजारों कर्मचारियों को घर बैठे ही लाखों रुपये की बकाया पेंशन मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ।