शिव मंदिरों में शुरू हुई सावन की तैयारी।
U-जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, कोविड नियमों का कड़ाई से पालन।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । इस वर्ष 25 जुलाई रविवार से सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है। सावन माह में चार सोमवार के साथ दो प्रदोष और मासिक शिवरात्रि व्रत भी रहेगा । यह शिव भक्तों के लिए शुभ संकेत भी है। इसे ध्यान में रख कर शहर के शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बाबा के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।जिला प्रशासन द्वारा कोविड नियमों को ध्यान में रखकर दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है। आनंदेश्वर, सिद्धेश्वर, जागेश्वर, भूतेश्वर, खेरेश्वर आदि प्रमुख मंदिरों में सावन को ध्यान में रख कर विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं दर्शन करने वाले भक्तों के लिए इंतजाम किए गए हैं। ज्योतिषाचार्यों की माने तो चार सोमवार और दो प्रदोष व्रत रहेंगे, इसके अलावा कई विशेष योग भी इस माह में हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार सोमवार के व्रत का फल बहुत जल्द मिलता है । कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष भी अधिकतर लोग घरों में ही पूजा करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। घर में उपलब्ध चीजों से ही भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं ।